झारखंड में वित्तीय वर्ष 2021 2022 के लिए 91270 करोड़ रुपए का बजट किया गया पेश
शादी और त्योहारों में बेस्ट दिखने के लिए खेम चांदस से करे शॉपिंग

नए साल में फिर से सभी त्योहार लौट रहे हैं और शादियों का भी मौसम आने वाला है. ऐसे में महिलाएं ज्यादा एक्साइटेड रहती है की उन्हें क्या पहनना है और कैसा देखना है. अगर आपके घर में शादी हो या फिर कोई त्यौहार हो तो आप पहले से ही अपने लुक के बारे में सोचने लगते हैं और पहले से ही शॉपिंग करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में अगर आपको कोई भी त्यौहार या शादी में बेस्ट दिखना है लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि आप अपने कपड़े या फिर अपने श्रृंगार का सामान कहां से खरीदें तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है, खेम चांदस आपके लिए एकदम सही जगह है. यहां पर आपको हर तरीके के कपड़े मिल जाएंगे साथ ही आपको कॉस्मेटिक्स या फिर श्रृंगार का कोई भी सामान चाहिए तो आपको एक ही छत के नीचे सब कुछ मिल जाएगा.
यहां पर आपको साड़ी, सूट पीस, रेडिमेंट ब्लाउज, बेडशीट मिल जाएंगे. अगर आपके घर में शादी है तो यहां पर आपको वेडिंग कलेक्शन के अंदर दुल्हन के लिए लहंगा, गर्ल्स लहंगा, साड़ी, गर्ल्स गाउन, क्रॉप टॉप, कुर्ती मिल जाएंगे. अगर आप कोई पार्टी में जाना चाहते हैं और आपको वेस्टर्न लुक रखना है तो यहां पर आपको वेस्टर्न वेयर में भी काफी वैरायटी मिल जाएगी. साथ ही आपको मैचिंग ज्वैलरी भी चाहिए तो यहां पर आपको आर्टिफिशियल ज्वैलरी, मेकअप का सारा सामान मिल जाएगा. इतना ही नहीं अगर आप अपने बच्चों के लिए भी यहां से शॉपिंग करना चाहते हैं तो किड्स वेयर का भी कलेक्शन यहां पर मौजूद है. तो यहां पर आपको सब कुछ एक छत के नीचे मिल रहा है आपको एक दुकान से दूसरी दुकान जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह सारी जानकारी सुमित गिरधर ने दी है. खेम चांदस रंगरेज गली, अप्पर बाजार, राँची में स्थित है.
Leave a comment
0 Comments