झारखंड में वित्तीय वर्ष 2021 2022 के लिए 91270 करोड़ रुपए का बजट किया गया पेश
IPO को मिला शानदार रिस्पांस

हमने आपको पहले ही बताया था की इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन 20 जनवरी से खुलने वाली है. आईपीओ का आखरी दिन पूरा हो चुका है और इससे अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है.IPO को शानदार रिस्पांस मिलने के कारण आखरी दिन आईपीओ 3.42 गुना भरा है । पहले दिन यह 1.9 गुना भरा। इसके अलावा होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया का IPO भी 21 जनवरी को लॉन्च होगा।
IRFC के IPO को रिटेल निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला। रिटेल के लिए रिजर्व हिस्सा 3.6 गुना भरा और कर्मचारियों का हिस्सा 43.75 गुना भरा। इसी तरह गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 2.6 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स (QIB) 3.8 गुना भरा। कंपनी ने 4,633 करोड़ रु. जुटाने के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को 18 जनवरी से खोला था। इसके लिए प्राइस बैंड 25-26 रुपए तय किया गया था। IRFC सरकारी कंपनी है। रेलवे की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) पहले ही IPO ला चुकी है। रेल विकास निगम का भी IPO जल्द ही आने वाला है।पिछले हफ्ते ही IRFC ने एंकर निवेशकों से करीब 1,398 करोड़ रुपए जुटाए थे। इसके लिए कंपनी ने कुल 31 एंकर निवेशकों को 26 रुपए प्रति शेयर की दर से 33 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए थे। इन एंकर निवेशकों में HDFC ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड, निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी लिमिटेड, सिंगापुर सरकार, कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी फंड, कोटक महिंद्रा (इंटरनेशनल) लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) PTE और टाटा AIG जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।
सरकारी कंपनी ने 4,633 करोड़ रुपए के लिए IPO में करीब 178 करोड़ शेयर जारी किए। इसमें 118 करोड़ शेयर तो फ्रेश इश्यू थे, जबकि 59.4 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए रखे गए थे। IRFC अपने पूरे पेड-अप कैपिटल का करीब 13.64% शेयर इस IPO के जरिए जारी किया। IPO के बाद कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 86.4% हो जाएगी। इस IPO में 50 लाख शेयर IRFC के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा था। IPO से जुटाये फंड का इस्तेमाल बिजनेस के ग्रोथ के लिए भविष्य में पूंजी की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी।2020 में कुल 16 कंपनियों ने IPO लॉन्च किए थे, जिसके तहत 31 हजार करोड़ रुपए जुटाए गए थे। इससे पहले 2019 में 17 कंपनियों ने IPO के जरिए कुल 17,500 करोड़ रुपए जुटाए थे।
Leave a comment
0 Comments