बुद्ध साइंस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट बनाए आपके भविष्य को सुनहरा
आयुर्वेद के क्षेत्र में झारखण्ड का अग्रणी नाम -दक्ष आयुर्वेद

रांची में दझ आयुर्वेद ने आयुर्वेद से उपचार के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है .आयुर्वेद वैध डाक्टर पी एन पाण्डेय जटिल रोगो से लोगों को निदान करने में प्रख्यात माने जाते है. यहाँ शुगर, जोडों के दर्द, साइटिका त्वचा रोग, दमा एवं सांस के रोग एलर्जी, बांझपन, यौन रोग, लीवर रोग, बवासीर, भगन्दर, किडनी रोग जैसे जटिल बीमारी को शत प्रतिशत इलाज होता है .
यहाँ पुराने रोग का भी ईलाज बेहतर तरीके से किया जाता है, शहर के अलावा सुदुर गाँव के लोग भी यहाँ दिखाने आते है..पी एन पाण्डेय जी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार मे भी अपनी सेवा दे चुके है. रांची के हजारीबाग रोड में दझ आयुर्वेद काफी समय से लोगो को सेवाएं दे रही है. सोमवार दझ आयुर्वेद बंद रहता है, रविवार केवल शाम में दझ आयुर्वेद खुला रहता है बाकी दिन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक, और शाम 4 बजे से 7 बजे तक खुला रहता है. यहाँ आयुर्वेद दवा भी उचित दाम पर उपलब्ध है.
Leave a comment
0 Comments